छात्रों एवं शिक्षकों की ज्ञानवृद्धि हेतु महाविद्यालय में एक सुसम्पन्न पुस्तकालय है। जिसमें उपयोगी ग्रन्थों का उत्तम संग्रह है। महाविद्यालय पुस्तकालय सामान्यतया दिन के 10 बजे से 5 बजे तक खुला रहता है।
पुस्तकालय के नियम-
- महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त सभी छात्र-छात्राएँ पुस्तकालय के स्वतः सदस्य होते हैं ।
- अध्ययन चिंतन का मुख्य केन्द्र होने के नाते महाविद्यालय पुस्तकालय में हमेशा पूर्ण शांति का वातावरण बनाये रखना अनिवार्य है ।
- प्रत्येक संकाय के छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए पुस्तक की आपूर्ति का दिन निर्धारित है।
- महाविद्यालय पुस्तकालय से छात्र-छात्राएँ 15 दिनों के लिए पुस्तक निर्गत करा सकते हैं ।
- छात्र-छात्रा के द्वारा निश्चित अवधि के अन्दर पुस्तक नहीं लौटाये जाने पर आर्थिक दण्ड के भागी होंगे।
- छात्र-छात्राओं से अनुरोध है कि पुस्तकालय की पुस्तकों की देख-रेख सावधानी पूर्वक करें अन्यथा पुस्तकों के साथ दुर्व्यवहार के लिए उन्हें ही उत्तरदायी माना जायेगा तथा वे नियमानुसार दण्ड के भागी होंगे।
- महाविद्यालय पुस्तकालय की कोई भी पत्र / पत्रिका छात्र-छात्राओं को घर उपयोग हेतु ले जाने की अनुमति नहीं है ।
- महाविद्यालय पुस्तकालय के सभी नियमों, विधानों एवं समय-समय पर महाविद्यालय प्रशासन / पुस्तकालय प्रभारी के द्वारा जारी निर्देशें का पालन करना प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिए अनिवार्य है ।
- महाविद्यालय पुस्तकालय ग्रीष्मावकाश में भी खुला रहता है। जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के सदुपयोग के लिए पुस्तकालय की अन्य सुविधाएँ उपलब्ध है।